Menu
blogid : 2181 postid : 150

भारत वर्ष को कट्टरवाद से बचाओ

अमन का पैगाम
अमन का पैगाम
  • 79 Posts
  • 72 Comments

मैं राजनीति पे नहीं लिखा करता लेकिन कभी कभी कुछ ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं की लिखना ही पड़ता है | राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां अभी चल ही रही थी की अचानक प्रधानमंत्री पद के लिए जोड़ तोड़ शुरू हों गयी |

यह हमारी बदकिस्मती है कि हमने इस विश्व को धर्मो, रंगों  और नस्लों में बाँट दिया है और उसी को आधार बना के कम से कम हिंदुस्तान ,पाकिस्तान जैसे देश में सत्ता पे कब्जा करने की कोशिश होती रहती है |
प्रधान मंत्री कोई भी बने लेकिन ऐसा होना चाहिए जिसे इंसानियत का धर्म पता हों | किसी भी देश को चलाने वाले के लिए यह आवश्यक है की वो अपने देश के सभी नागरिको को साथ ले कर चले और उनकी समस्याओं को हल करे |  मैं केवल हिदुओं के हक में काम करूँगा, मैं केवल दलितों के हक में काम करूँगा, मैं केवल मुसलमानों के हक में काम करूँगा या मैं हिदुत्वावादी हूँ , मैं सेल्कुलर हूँ जैसी बातें सही नहीं लगती या ऐसा कह लें यह सभी दावे हिंदुस्तान के नागरिकों को गुमराह करने के सिवाए कुछ भी नहीं है |

प्रधानमंत्री के चुनाव में यदि आप कुछ न कर सकें तो कम से कम कट्टरवादी को तो इस पद पे नहीं बैठने देना   चाहिए | कट्टरवाद ने पाकिस्तान को बर्बादी के कगार पे ला फेंका | हमें उस से नसीहत लेनी चाहिए |
आज देश को कट्टरवाद से ही सबसे बड़ा खतरा है। कट्टरवादी विचारधारा के कारण इंसान इंसानियत और अपने धर्म के मर्म तक को भूल जाता है, इसलिए वह ऐसा रास्ता चुन लेता है जिसकी इजाजत न तो मानवता देती है न ही विश्व का कोई धर्म देता है |

अध्यात्मवाद को तिलांजलि देकर धार्मिक कट्टरवाद की राह पर चलना इंसानियत के खिलाफ है क्योंकि इसमें हजारों बेगुनाहों की जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है| धार्मिक कट्टरवाद की राह पर चलने वाले अक्सर ऐसी दलीलें पेश करते हैं, जैसे उनके धर्म पे और उसको मानने वालों पे बड़ा ज़ुल्म होता आया है| जब की हकीकत मैं धार्मिक कट्टरवाद सियासी संस्थाओं और दलों का वो  हथियार है, जिसके ज़रिये राज करने की कोशिश की जाती रही है|  धार्मिक कट्टरवाद  अक्सर आगे चल कर आतंकवाद मैं बदल जाता है और आतंकवाद  का राजनीतिकरण आज आपको बहुत से देशों मैं देखने को मिल जाएगा. जिन जिन देशों मैं आतंकवाद  का राजनीतिकरण हुआ या होता जा रहा है वोह देश कभी  तरक्की  नहीं कर सका |

आम इंसान आज भी शांति पसंद है, और शांति चाहता है. हम एक बहुजातीय, बहुभाषीय, बहुधर्मीय देश भारत के नागरिक हैं, और यह हमरा धर्म है की अपनी एकता और अखंडता को शांति और प्रेम सन्देश से बचाएं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh